No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिला न्यायालय परिसर में हुआ रक्तदान महादान शिविर का आयोजन

भिण्ड। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की प्रेरणा से अध्यक्ष/ प्रधान जिला न्यायाधीश सुरभि मिश्रा के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड के समन्वय से जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायाधीशों, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
रक्तदान शिविर का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा ने फीता काटकर शुभारंभ किया तथा सर्वप्रथम स्वयं रक्तदान किया। तत्पश्चात न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी एवं दिनेश कुमार खटीक, जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड हिमांशु कौशल, जिला रजिस्ट्रार पियूष शावे, जेएमएफसीगण चन्द्रशेखर राठौर, अनुराधा गौतम, अभिजीत सिंह, नेहा उपाध्याय, विवेक माल ने भी रक्तदान किया। इसी क्रम में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट विनीत मिश्रा तथा अन्य अधिवक्तागण ने भी बढ़-चढक़र रक्तदान किया। इसके अलावा नवजीवन संगठन गैर सरकारी संस्था के सदस्यों एवं अन्य नागरिकों ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय भिण्ड द्वारा कुल 34 यूनिट का रक्तदान किया गया। इस पुनीत कार्य में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों एवं स्टाफ का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा अभार व्यक्त किया गया।

a

Related Articles

Back to top button