No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष का तीन दिवसीय भिण्ड दौरा आज से

भिण्ड। मप्र गृह निर्माण मण्डल एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) आशुतोष तिवारी 14 जुलाई शुक्रवार को भिण्ड आएंगे। वे अपरान्ह तीन बजे भिण्ड के सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और प्रमुखजनों से भेंट करने के पश्चिात रात्रि विश्राम करेंगे।
निगम अध्यक्ष तिवारी 15 जुलाई को सुबह 10 बजे भिण्ड से रवाना होकर दोपहर दो बजे जमुहां, जैतपुरा, चौरई, चिरुली होते हुए असवार पहुंचेंगे। 2.30 बजे असवार से रवाना होकर शाम छह बजे निसार, अखदेवा, देबरा होते हुए ग्राम कैथा पहुंचेंगे। 7.30 बजे कैथा से रवाना होकर लहार सर्किट हाउस पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। तिवारी 16 जलाई को सुबह 9.30 बजे लहार से रवाना होकर गिरवासा और बिरखड़ी होते हुए दोपहर 12 बजे ग्राम इमलाहा पहुंचेंगे। शाम तीन बजे इमलाहा से प्रस्थान कर लहार, दबोह, आलमपुर, भगुवापुरा, इंदरगढ़ होते हुए शाम छह बजे दतिया पहुंचेंगे।

a

Related Articles

Back to top button