दुर्घटना
गोरमी से दिल्ली जा रही बस खाई में गिरी,9यात्री घायल।

गोरमी से दिल्ली जा रही बस खाई में गिरी,9 घायल।
मामला भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के बुधारा पुल के पास का। जहां गोरमी से दिल्ली जा रही बस बुधारा पुल के पास खाई में गिरी। बस में सवार यात्रियों ने बताया की ड्राइवर अनियंत्रित होकर बस चल रहा था, बस तीन से चार पलटी खाकर खाई में गिरी जिसमें करीब 9 लोग घायल बताएं जा रहे हैं।मां वैष्णो ट्रेवल्स की बस बताई जा रही है।
घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोरमी पुलिस।4घायलों को भिजवाया गोरमी अस्पताल, तो वहीं पांच घायलों को पहुंचा जिला अस्पताल, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी।




