No Slide Found In Slider.
धर्म

बांके बिहारी महाराज की आगामी कथा 27 जनवरी से जन्म भूमि पर प्रारंभ।

बांके बिहारी महाराज की आगामी कथा 27 जनवरी से जन्मभूमि पर प्रारंभ।।

पंडित बांके बिहारी महाराज जी की आगामी कथा उनकी जन्मभूमि में 27 जनवरी से कथा प्रारंभ।

भिंड जिले के लहरौली गांव में जन्मे पंडित बांके बिहारी महाराज (वृंदावन धाम) ने अल्प आयु में ही संस्कृत से शास्त्री की शिक्षा ग्रहण कर भारतवर्ष में कथा के माध्यम से सनातन धर्म का परचम लहरा रहे हैं। पंडित बांके बिहारी महाराज की आगामी कथा उनकी जन्मभूमि लहरौली में होने जा रही है। लहरौली के ग्रामीणों ने शिवराम सिंह उर्फ नाथू  के नेतृत्व में पंडित बांके बिहारी महाराज को नारियल सौंपकर कथा के लिए आमंत्रित किया है। इस अवसर पर कथावाचक बांके बिहारी महाराज, पंडित संदीप भारद्वाज,परीक्षित शिवराम सिंह उर्फ नाथू, पूर्व सरपंच राम बहादुर सिंह उर्फ कल्लू , वर्तमान सरपंच मुनेश सिंह, मुन्ना सिंह, विकास सिंह, गुलशन सिंह सहित परिजन एवं ग्रामीण मौजूद रहे।कथा मसानी माता के मंदिर लहरौली में 27 जनवरी से 2 फरवरी तक होगी। महाराज जी ने श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए सभी भक्तों से कथा श्रवण करने की अपील भी की है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button