भिण्ड के लिए किन्नरों से बेटी का वरदान मांगा
भाविप शाखा जागृति का दायित्व ग्रहण समारोह एवं किन्नर सम्मान समारोह आयोजित

भिण्ड। भारत विकास परिषद शाखा जागृति द्वारा गुरुवार को दायित्व ग्रहण एवं किन्नर सम्मान समारोह स्थानीय विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें भाविप के सदस्यों ने जिले में लिंगानुपात को काम करने के लिए किन्नरों से बेटी के जन्म के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान विधिवत मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएसपी पूनम थापा शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद शाखा जागृति द्वारा किया जा रहा किन्नर सम्मान अपने आप में बहुत अदभुत है, यह भी हमारे समाज के अंग है, हमें इनका सम्मान करना होगा और उन्हें अंतरमन से स्वीकारा होगा। उनके द्वारा दिया गया आशीर्वाद सदैव फलित होता है। उन्होंने सार्वजनिक मंच से हाथ फैला कर किन्नर की समाज से भिण्ड जिले के लिंगानुपात को कम करने के लिए बेटी का आशीर्वाद मांगा। भाविप शाखा जागृति द्वारा किन्नर समाज के एक दर्जन प्रतिनिधियों को मंच पर आसीन कराया गया एवं सभी का तिलक वंदन माल्यार्पण शाल श्रीफल एवं निजी भेंट आदि देकर स्वागत और सम्मान किया गया। सभी किन्नर अत्यंत प्रसन्नचित्त और हृदय से दुआएं गीत देते हुए गाने लगे। माहौल अत्यंत भावपूर्ण और आनंदित हो गया, जब किन्नरों ने भिण्ड एवं संपूर्ण देश की भलाई के लिए मंच से आशीर्वचन दिए।
भारत विकास परिषद मध्य भारत उप्र सेंट्रल रीजेंसी पधारी शाखा पालक एवं शपथ विधि अधिकारी डॉ. ज्योति गुप्ता ने नवीन सदस्यों एवं नवीन पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। डॉ. ज्योति गुप्ता ने सभी पदाधिकारी को बधाई देते हुए उन्हें परिषद के पांच सूत्रों के अनुसार कार्य करने की प्रेरणा दी। शाखा अध्यक्ष उषा नगरिया ने स्वागत भाषण पढक़र शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शाखा संरक्षक डॉ. उमा शर्मा ने बताया कि किन्नर समाज भी हमारे में से ही एक हैं, इन्हें भी हमारे प्यार और स्नेह की आवश्यकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर से पधारी प्रांतीय संयोजक कार्यशाला अर्चना मिश्रा ने की। उन्होंने अपने उदबोधन में परिषद के सभी सदस्यों को पुलिस विभाग के साथ मिलकर ‘मैं हूं अभिमन्यु’ में सहयोग करने के बारे में प्रेरणा दी एवं विभाग को यह आश्वस्त कराया कि परिषद की आधा सैकडा महिलाएं सदैव इस प्रकार के सकारात्मक कार्य में उनके साथ उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने पूर्व प्रांतीय संयोजक श्रवण पाठक को पिछले सत्र के लिए प्रांत में सर्वश्रेष्ठ शाखा पालक सम्मान भेंट किया। कार्यक्रम का प्रारंभ वंदे मातरम के सामूहिक गीत से प्रारंभ हुआ एवं जन-गण-मन से समाप्त हुआ। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर विदा किया गया। मंच पर मुख्य अतिथियों के अलावा डॉ. उमा शर्मा, ऊषा नगरिया, रत्ना कुशवाह, डॉ. शालिनी जैन, अरुणा पाठक, दीपशिखा शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक अंजू गुप्ता भी आसीन रही। कार्यक्रम में परिषद के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।
इन नवीन सदस्यों ने ली शपथ
एडवोकेट अंजू गुप्ता ,सोनिया अग्रवाल, गुड्डी जैन, अनामिका ताम्रकार, सीमा त्रिपाठी, प्रियंका गुप्ता ,हेमू जैन ,रंजना जैन, श्रुति राठौर।
नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी में इन्होंने ली शपथ
शाखा अध्यक्ष ऊषा नगरिया, सचिव रत्ना कुशवाह, कोषाध्यक्ष दीपशिखा शर्मा, उपाध्यक्ष पुष्पा तिवारी, सहसचिव निशा भारद्वाज, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन संयोजक स्नेहलता भदौरिया एवं कृष्णा बरुआ, भारत को जानो संयोजक सुषमा जैन एवं संगीता कौशल, समूह गान प्रतियोगिता संयोजक वर्षा जैन, संस्कृति सप्ताह संयोजक अंजू पहारिया एवं शिखा चावला, बाल संस्कार शिविर संयोजक प्रियंका शुक्ला, पर्यावरण एवं योग संयोजक सोनाली अग्रवाल एवं सुनीता सोनी, स्वास्थ्य संयोजक डॉ. शालिनी जैन।




