No Slide Found In Slider.
अपराध

सिटी कोतवाली की कमान मिलने के बाद थाना प्रभारी लगातार एक्शन मोड में, एसपी के निर्देश पर पुलिस सख्त।

सिटी कोतवाली की कमान मिलने के बाद थाना प्रभारी लगातार एक्शन मोड में, एसपी के निर्देश पर पुलिस सख्त।

भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एडिशनल एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे व सीएसपी निशा रेड्डी के आदेशानुसार शाम ढलते ही थाना प्रभारी कोतवाली निरी रविंद्र शर्मा अपने बल के साथ निकले शहर भ्रमण पर भ्रमण के दौरान रोड पर बेतरतीब खड़े वाहनों के चालकों को सही तरीके से वाहनों को पार्क करने,बीच रोड पर न खड़ा करने कि हिदायत दी, जिन टू व्हीलर वाहनो पर तीन व तीन से अधिक लोग बैठकर घूमते मिले उनको समझाईश दी, गोरी सरोवर, धनवंतरी मार्केट, हॉकर जॉन, हाऊसिंग कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते/बैठे मिले लडको कि ली क्लास, टी स्टाल, व अन्य खानपान के स्टाल जहां बेतरतीव वाहन व लड़के खड़े मिले उन सभी स्टाल संचालकों को वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करवाने कि हिदायत दी ,संदिग्ध गाड़ी व संदिग्ध लोगो को किया चेक ।इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी ने भी गोल बाजार,सदर बाजार, परेड चोराहा,शास्त्री चोराहा में फ्लैग मार्च का किया नेतृत्व, थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र शर्मा, उप निरीक्षक अतुल भदोरिया, उप निरीक्षक आशीष यादव, उप निरीक्षक रवि तोमर, उप निरीक्षक राजेश गोर व कोतवाली का अन्य स्टाफ रहा फ्लैग मार्च व कार्यवाही में सम्मलित ।

a

Related Articles

Back to top button