ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
नवागत कलेक्टर पहुंचे दंदरौआ धाम, लिया आशीर्वाद

भिण्ड। जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव परिवार सहित शनिवार को प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम पहुंचकर उन्होंने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया। रामदास महाराज ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दिया। महाराज ने चर्चा में कलेक्टर से कहा कि दंदरौआ धाम में डॉक्टर हनुमान जी विराजमान हैं, यहां पर आकर कई असाध्य रोगों से मुक्ति मिल जाती हैं। इस मौके पर रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, प्रमोद चौधरी, नरसी दद्दा, बृजकिशोर सोनी आदि मौजूद रहे।




