No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सम्मान से बच्चों को आगे बढने की मिलती है प्रेरणा : राज्यमंत्री भदौरिया

लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी निष्ठा व लग्न से पढाई करें : विधायक

जिले के 72 स्कूलों के 137 मेधावी छात्रों को मिली ई-स्कूटी

भिण्ड। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने से बच्चों को भविष्य में और अच्छा करने तथा आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। वे आईटीआई परिसर भिण्ड में आयोजित ई-स्कूटी वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जिले में या किसी क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता केवल उन्हें अवसर और उचित मंच उपलब्ध कराने की है। शिक्षा में ज्ञान, उचित आचरण और तकनीकी दक्षता, शिक्षण और विद्या प्राप्ति के तत्व समाहित होते हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि जीवन में सफलता के लिए बेहतर शिक्षा जरूरी है। शिक्षा की आवश्यकता आज समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को है। पढ-लिखकर ही व्यक्ति समाज में अपना बेहतर स्थान बनता है।
क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि सम्मान उसी व्यक्ति को दिया जाता है, जो समाज के लिए कुछ करता है। अपने लक्ष्य को हांसिल करने के लिए पूरी निष्ठा व लग्न से पढाई करना होगी। ऐसा करने से निश्चित रूप से सफलता हांसिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के उद्देश्य के पीछे कल्याण भी छिपा हुआ है। अगर तुम विद्वान हो गए और शिक्षा किसी को नहीं दी, तो इस शिक्षा का कोई महत्व नहीं है।
जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों में आगे बढने की लालसा उत्पन्न होती है और अपने परिवार समाज क्षेत्र का नाम रोशन करने में पूरी ऊर्जा लगाते हैं। नई प्रतिभाओं को बेहतर भविष्य का दिशा मार्गदर्शन के साथ-साथ संसाधनों की पूर्ति में भी सहयोग करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मन्दिर है, जो हमें अंधेरा से प्रकाश की ओर ले जाता है।
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन में आगे बढने के लिए अपनी सोच में बदलाव भी जरूरी है। सकारात्मक विचार रखकर आगे बढे सफलता जरूर मिलेगी। अपनी अंदर की खामी को दूर कर लो तुम से अच्छा कोई नहीं है। शिक्षा से हम बोलना, पढना, लिखना सीखते हैं। जिस दिन इसका उद्देश्य जान जाओगे, उस दिन अपने जीवन में कुछ बन सकते हो।
आईटीआई परिसर भिण्ड में आयोजित टॉपर छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरण कार्यक्रम अंतर्गत हायर सेकेण्ड्री स्कूल अकोडा की छात्रा खुशी बाथम, हवलदार सिंह का पुरा नुन्हाटा स्कूल के छात्र बलराम सिंह, सीएम राइज स्कूल कनावर की छात्रा शालिनी भदौरिया सहित उपस्थित अन्य छात्र-छात्राओं ने अपने विचार साझा किए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में टॉपर छात्र-छात्राओं को स्कूटी के लिए राशि वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आईटीआई परिसर भिण्ड में देखा एवं सुना गया।

a

Related Articles

Back to top button