No Slide Found In Slider.
राजनीति

भिंड जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री तोमर एवं सिंधिया के अलावा बीडी शर्मा भी होंगे शामिल-ओपीएस भदौरिया राज्यमंत्री।

भिंड जिले में अब 9 सितंबर को पहुंचेगी जन आशीर्वाद यात्रा।

केंद्रीय मंत्री तोमर एवं सिंधिया के अलावा बीडी शर्मा भी होंगे शामिल।

राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग ली है, कार्यकर्ताओं में जन आशीर्वाद यात्रा के प्रति उत्साह भी देखने को मिल रहा है। जिले भर में तैयारीयां जोरों पर है। राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा भिंड जिले में अब 9 सितंबर को मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी, उसके बाद अटेर विधानसभा क्षेत्र में होते हुए रात्रि विश्राम भिंड होगा और 10 सितंबर को गोहद विधानसभा क्षेत्र के रास्ते लहार होते हुए दतिया की सीमा में प्रवेश करेगी। जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के अलावा स्थानीय मंत्री, सांसद विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल होंगे। भिंड जिले में जन आशीर्वाद यात्रा का जगह-जगह स्वागत होगा, जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य भाजपा सरकार के द्वारा उल्लेखनीय कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना एवं उनसे आशीर्वाद लेना बताया गया है।

जनक्रांति 24 न्यूज के लिए भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button