बच्चों ने विधायक के साथ मनाया अपना जन्मदिन, बच्चों के चेहरों पर दिखी मुस्कान।

बच्चों ने विधायक के साथ मनाया अपना जन्मदिन, बच्चों के चेहरों पर दिखी मुस्कान।
कहावत है कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं और जो मन में ठान लें उसे पूरा भी करते हैं, करीब एक दर्जन से अधिक बच्चे भिंड विधायक संजीव सिंह के बंगले पर पहुंचे, मगर विधायक जी अपने निवास पर थे नहीं, बच्चे अपनी जिद पर अड़े रहे और बोले कि हम अपना जन्मदिन विधायक के साथ ही मनाएंगे। फिर क्या था विधायक के कार्यकर्ताओं ने फोन लगाया और विधायक संजीव सिंह अपना सारा काम छोड़कर अपने निज निवास पहुंचे और बच्चों का जन्मदिन उन्होंने केक काटकर मनाया, उन्हें उपहार देकर आशीर्वाद भी दिया, बच्चे बोले हमारे विधायक जी सरल है, हमारे एक निवेदन पर आए और हमारा जन्मदिन मनाया, हम सब बच्चे विधायक जी के साथ जन्मदिन मनाकर प्रसन्न हैं, इतना कहते हुए विधायक संजीव सिंह के नारे भी लगाए।
जनक्रांति 24 न्यूज के लिए भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




