No Slide Found In Slider.
धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मानहड़ में विशाल कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा

मेहगांव। क्षेत्र की ग्राम पंचायत मानहड़ में शुक्रवार को कथावाचक श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण दास महाराज खनेता धाम के श्रीमुख से श्रीमद भागवत महापुराण की कथा प्रारंभ हुई। इस भागवत कथा के आयोजक भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रज्जन भदौरिया हैं, वहीं परीक्षत उनके पिता ठा. हाकिम सिंह भदौरिया एवं माताजी श्रीमती उमा देवी हैं। इस दौरान ग्राम मानहड़ में कलश यात्रा के साथ विशाल चल समारोह निकला। जगह-जगह कलश यात्रा का पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया तो कहीं शर्बत और ठंडाई का वितरण किया गया। इस कथा में मानहड़, खेरिया, सुनारपुरा, सहित मेहगांव क्षेत्र के श्रृद्धालु आगामी सात दिनों तक अमृतमयी कथा का रसपान करेंगे।

भागवत कथा के प्रथम दिवस कथा वाचक श्री रामभूषण दास महाराज ने भागवत महापुराण की महिमा सहित पारीक्षत महाराज की कथा का वर्णन किया। इस दौरान कथा का रसपान करने के लिए सैकड़ों श्रृद्धालु उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button