No Slide Found In Slider.
राजनीति

कांग्रेस को झटका, युवा नेता ने पार्टी से नाराज होकर जन आक्रोश यात्रा के दौरान छोड़ी पार्टी ।

बड़ी खबर कांग्रेस को भिंड में झटका राहुल सिंह कुशवाह ने छोड़ी कांग्रेस।

मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं कई नेताओं के द्वारा दल बदलने की प्रक्रियाएं भी चल रही हैं। इसी क्रम में भिंड में भी कांग्रेस को एक झटका लगा है, कांग्रेस नेता राहुल सिंह कुशवाह जो कांग्रेस में लंबे समय से कार्य कर रहे थे और भिंड विधानसभा में टिकट की मांग की कर रहे थे मगर कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा जब भिंड विधानसभा में चल रही थी ठीक उसी दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देनें की बात कही गई है। हालांकि इस संबंध में कांग्रेस नेता राहुल सिंह कुशवाहा से जब जन क्रांति 24 न्यूज़ में फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि पार्टी में उन्होंने लंबे समय से दिन रात मेहनत की है और वह जनता की सेवा के लिए भिंड विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे थे जो कांग्रेस से संभव नहीं दिख रहा था सूत्रों की माने तो राहुल सिंह कुशवाह जल्द ही किसी पार्टी को मैं शामिल होकर चुनाव लड़कर कांग्रेस के लिए मुसीबत बन सकते हैं हालांकि कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मीडिया से रूबरू होकर वह अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे।

a

Related Articles

Back to top button