No Slide Found In Slider.
धर्म

पावई माता मंदिर की सड़क भक्तों के सहयोग से बनकर तैयार , संतो के द्वारा होगी समर्पित।

पावई माता मंदिर की सड़क बनकर तैयार, संतो के द्वारा होगी समर्पित।

भिंड जिले के अटेर विधान सभा क्षेत्र में ऐतिहासिक स्थल पावई माता मंदिर की करीब 500 मीटर की सड़क का काम जय मां पावई सेवा समिति भक्त मंडल ग्रुप के सैकड़ो सदस्यों, समाज सेवियों, भूतपूर्व सैनिकों एवं आसपास के ग्रामीणों द्वारा आपसी सहयोग से भूमिपूजन के साथ निर्माण कार्य 02 अक्टूबर को शुरू किया था ,वो संपन्न हो गया है,प्रेस को जारी विज्ञप्ति में समाज सेवी सुनील फौजी ने बताया कि मां की सड़क की पुलिया का कार्य अभी चालू है,सड़क का काम माता पावई के आशीर्वाद से बिना किसी परेशानी के संपन्न हो गया है,भक्त मंडल ग्रुप के सभी सदस्यों ने दिनरात एक करके कार्य को पूरा किया है मां का सबसे बड़ा चमत्कार यह है हम लोगो ने किसी से चंदा नहीं मांगा , भक्तो द्वारा पूरे श्रद्धाभाव से कार्य को सम्पन्न किया है,समाज सेवी सुनील फौजी ने बताया कल से हम भक्त मंडल ग्रुप के नौजवान सड़क को माता रानी के भक्तो के हवाले कर देंगे ,कल अष्टमी को संतो द्वारा सड़क का पूजन कर उद्घाटन किया जायेगा।

a

Related Articles

Back to top button