No Slide Found In Slider.
अपराध

अपर कलेक्टर ने मावा बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा,100 किलो मावा और 35 किलो वनस्पति बरामद,सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।

अपर कलेक्टर ने मावा बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा,100 किलो मावा और 35 किलो वनस्पति बरामद,सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।

जुर्माना नहीं भरने वालों के लाइसेंस निरस्त करने को कार्रवाई भी जारी – अपर कलेक्टर खत्री।

भिण्ड 08 नवम्बर 2023/अपर कलेक्टर  राजकुमार खत्री ने मावा बनाने वाले जय बाबा डेयरी पर छापा मारा। यहां अनिल नरवरिया निवासी गोपालपुरा द्वारा पर दूध से फैट अलग करके उससे मावा बनाया जाता है और उसमें अतिरिक्त रूप से वनस्पति की मिलाया जा रहा था।जिस पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मार कर्रवाई करते हुए 100 किलो मावा जप्त किया और इसके साथ ही 35 किलो वनस्पति भी बरामद हुआ है ।इसके सेंपल लेकर भोपाल जांच के लिए भेजे गए हैं।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें और सैंपल लेकर जांच अनिवार्य रूप से कराएं। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भीं करें और जिन प्रतिष्ठानों के विरुद्ध जुर्माना हुआ है और उन्होंने यदि जुर्माना नहीं भरा है तो ऐसे संस्थानों को सील करके उसका लाइसेंस भी रद्द करें।जिले में मिलावटी मावा बनाने का काम किया जा रहा है उन जगहों पर चेकिंग की जा रही है उसके यहा सैंपलिंग की कार्रवाई की जाए। एक बार से अधिक उसी काम को करने वालों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई भी की जाएगी।

a

Related Articles

Back to top button