ताजा ख़बरें
खाद वितरण की शिकायत मिलने पर क्षेत्र सहायक विपणन गोहद को कलेक्टर कार्यालय में संबंद्ध किया।

कलेक्टर ने जारी किया आदेश।खाद वितरण की शिकायत मिलने पर क्षेत्र सहायक विपणन गोहद को कलेक्टर कार्यालय में संबंद्ध किया।
भिण्ड 21 नवम्बर 2023/कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गोहद क्षेत्र में खाद वितरण की शिकायत को दृष्टिगत रखते हुये राणा प्रताप सिंह, क्षेत्र सहायक विपणन कार्यालय भण्डारण केन्द्र गोहद को कलेक्टर कार्यालय जिला भिण्ड में आगामी अन्य आदेश तक संबंद्ध किया है।




