बाल विवाह रोकने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित।

बाल विवाह रोकने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भिण्ड ने बताया कि अक्षय तृतीया’’ 10 मई 2024 विवाह मूहूतों के अवसरों के दौरान होने वाले विवाहों में बाल विवाह रोकथाम के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जिसमें जितेन्द्र कुमार शर्मा (ऑकडा विश्लेषक) मो0 नं0 8319520549 एवं आनन्द मिश्रा (लेखापाल) मो0 नं0 9977516253 को रखा गया है। यदि किसी व्यक्ति को बाल विवाह होने संबंधी स्पष्ट जानकारी प्राप्त होती है, तो उक्त नम्बरों पर फोन अथवा व्हॉट्सअप कर या संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अथवा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास को अवगत कराया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि खण्ड स्तर पर भी बाल विववाह रोकने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया गया है। उक्त समितियां बाल विवाह रोकने संबंधी कार्य करेंगी।




