No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

जिला दण्डाधिकारी ने ग्राम अजनौधा के समस्त शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किये।

जिला दण्डाधिकारी ने ग्राम अजनौधा के समस्त शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किये।

समस्त लायसेंसी शस्त्र आज ही थाना मेहगांव में जमा कराएं।

शांति एवं कानून व्यवस्था बिगड़ने की पूर्ण संभावना को दृष्टिगत रखते हुए दिया आदेश।

भिण्ड 12 जनवरी 2024/जिला दण्डाधिकारी  संजीव श्रीवास्तव ने दिनांक 12 जनवरी 2024 को ग्राम अजनौधा तहसील व थाना मेहगांव जिला भिण्ड में विकसित यात्रा के पश्चात् दो पक्षों में आपसी विवाद के चलते झगड़े की घटना घटित होने से ग्राम अजनौधा तहसील मेहगांव में आमजन को भय व्याप्त होने, जिससे शांति एवं कानून व्यवस्था बिगड़ने की पूर्ण संभावना को दृष्टिगत रखते हुये ग्राम अजनौधा तहसील मेहगांव के समस्त शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए हैं। साथ ही समस्त शस्त्र लायसेंसियों को निर्देशित कर कहा है कि वे अपने लायसेंसी शस्त्र तत्काल आज ही थाना मेहगांव में जमा करना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड ग्राम अजनौधा तहसील मेहगांव जिला भिण्ड के समस्त लायसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्र थाना मेहगांव में तत्काल जमा कराना सुनिश्चित करें।
उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से जारी होकर अन्य आदेश होने तक प्रभावशील रहेगा।

a

Related Articles

Back to top button