लहार, अमायन एवं भिण्ड में भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।

विकसित भारत बनाने का लक्ष्य – केंद्रीय मंत्री।
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य – मंत्री राकेश शुक्ला।
सरकार का संकल्प है कि कोई पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे – क्षेत्रीय सांसद संध्या राय।
लहार, अमायन एवं भिण्ड में भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भिण्ड जिले के भ्रमण के दौरान लहार, विकासखण्ड मेहगांव के अमायन एवं भिण्ड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में भाग लिया तथा आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, उज्जवला योजना, स्व-सहायता समूह सहित अन्य योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ प्रमाण पत्रों का वितरण किया।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लोगों तक पहुंचाने का अभियान है।
संकल्प यात्रा की यह गाड़ी मोदी की गारंटी की गाड़ी है।
भारत को विकासशील से विकसित भारत बनाने का लक्ष्य है। गरीबी मुक्त देश का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री आवास, पीएम स्वनिधि, किसान सम्मान निधि सहित ऐसी ही कई योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है, गरीबों को राशन पहुंचाया जा रहा है। किसान सम्मान निधि से सीधे किसान के खाते में 6 हजार रुपए की राशि पहुंचाई जा रही है। उज्जवला योजना से गैस चूल्हा मिलने से महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली हैं।
विकसित भारत अभियान के दौरान नए आवास हितग्राही, पीएम सम्मान निधि, उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को जोड़ा गया है।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार हर गरीब वर्ग की चिंता कर रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाना है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे। इसके लिए शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी गांव-गांव जाकर वंचित पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान कर रहे हैं।
क्षेत्रीय सांसद संध्या राय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केन्द्र व राज्य शासन की योजनाओं का लाभ जन- जन तक पहुंचे। केन्द्र एवं राज्य सरकार का संकल्प है कि इस यात्रा के माध्यम से लोगों आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल- जल योजना के तहत नल कनेक्शन, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं से वंचित लोगों को इन सभी योजनाओं का लाभ मिले कोई पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, विधायक लहार अम्बरीश शर्मा, विधायक भिण्ड नरेंद्र सिंह कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, पूर्व मंत्री डबरा इमरती देवी, पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया, पूर्व सांसद भागीरथ प्रसाद, पूर्व सांसद अशोक अर्गल, पूर्व विधायक रणवीर जाटव, कॉपरेटिव बैंक पूर्व चेयरमैन केपी सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी डॉ असित यादव सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।




