No Slide Found In Slider.
अपराध

ऊमरी पुलिस ने अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

ऊमरी पुलिस ने अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल की गई जप्त ।

पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड अरुण कुमार उईके के मार्ग दर्शन में महिला अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

दिनांक 02/01/2024 को फरियादी ने रिपोर्ट की कि उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपहृता की दस्तयाबी तथा आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। दिनांक 04/01/2024 को अपहृत बालिका को दस्तयाब किया गया। जिसने पूछताछ पर बताया कि आरोपी अपनी मोटर सायकिल से जबरदस्ती अपहृत कर ले गया था जिसने मुझे घर में बंद कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आज दिनांक 24/01/2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकिल को जप्त किया गया आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय भूमिकाः-

उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उ.नि. मलखान सिंह परिहार, आरक्षक भानु प्रताप सिंह, आलेश सिंह, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button