अपराध
अवैध रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा।

एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुसे, सीएसपी निशा रेड्डी जी द्वारा अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी कड़ी में आज थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान हाउसिंग कॉलोनी से महिंद्रा ट्रैक्टर 575 डीआई mp30 एबी 0541 लाल रंग का रेत से भरा हुआ रोका गया जो प्रथम दृष्टया ओवर लोड भी दिखाई दे रहा है ,रोक कर चालक से नाम पता पूछा का तथा चालक से परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे गए कोई दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं किए जाने पर ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने लाकर सुरक्षित रखा गया तथा कार्यवाही हेतु माइनिंग विभाग को अवगत कराया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविंद्र शर्मा , प्रधान आर दिलीप सविता,सुनील कुमार, राजवीर भदोरिया ,सैनिक कमल की मुख्य भूमिका रही ।



