ऊमरी पुलिस ने 7 वर्षों से फरार चल रहे 2 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार ।

ऊमरी पुलिस ने 7 वर्षों से फरार चल रहे 02 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार । डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना के दिशा-निर्देशन पर म.प्र. में अपराध पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सहायता के लिये म.प्र. पुलिस सक्रियतापूर्वक कार्य कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन सुशान्त सक्सैना एवं उप पुलिस महानिरीक्षक कृष्णावेनी देसावतु के मार्गदर्शन में नागरिकों की सुरक्षा और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये भिण्ड पुलिस निरंतर कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु सभी जिलों में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक भिण्ड पूनम थापा के मार्ग दर्शन में इनामी, फरारी आरोपियों, स्थाई वारंटियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी ऊमरी रविंद्र शर्मा व उनकी टीम द्वारा दो स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार। माननीय न्यायालय विवेक माल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भिण्ड के प्र.क्र. 110/2017 धारा 279,337,338,304ए भादवि तथा माननीय न्यायाय चाहना शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भिण्ड के प्र.क्र.
1927/16 धारा 279, 337 भादवि में फरार चल रहे आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया जिन्हे न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका:- उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, प्र. आर. विनोद सिंह, आशीष तिवारी, आरक्षक विमल भदौरिया, राहुल तोमर, धर्मपाल परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




