No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भिंड जिले के समस्त थानों में हुआ पुलिस का जनसंवाद कार्यक्रम।ऊमरी थानें में डीएसपी, टीआई जनपद अध्यक्ष,आमजन की मौजूदगी में हुआ जनसंवाद।

भिंड जिले के समस्त थानों में हुआ पुलिस का जनसंवाद कार्यक्रम।ऊमरी थानें में डीएसपी, टीआई जनपद अध्यक्ष,आमजन की मौजूदगी में हुआ जनसंवाद।

सरकार की मंशानुरूप प्रदेश के सभी पुलिस थानों में हुए जनसंवाद कार्यक्रम के तहत भिंड में भी एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन में जिले के सभी थानों में जनसंवाद किया गया, ऊमरी थानें पर भी डीएसपी हेडक्वार्टर संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में टीआई रविंद्र शर्मा, जनपद अध्यक्ष सरोज रामकेश बघेल, गोविंद सिंह सरपंच बझाई, सरपंच मुनेश राजावत लहरौली, फैरन सिंह साधू सरपंच अतरसुमा, वीरेंद्र यादव पुनु सरपंच ऊमरी, सत्यनारायण ओझा सरपंच कनावर, जीतू सरपंच गुसिंग बीसलपुरा सरपंच, खरिका सरपंच सहित कई सरपंच,जनपद सदस्य, श्याम सिंह राठौड़ मंडल अध्यक्ष, सत्येंद्र सिंह खरिका, व्यापारीगण एवं सेंकड़ों आमजन की मौजूदगी में जनसंवाद कार्यक्रम हुआ, जिसमें लोगों ने सड़क दुर्घटनाएं, अवैध शराब, रंगदारी,सड़कों पर अतिक्रमण जैसी समस्याओं को रखा, डीएसपी हेडक्वार्टर संजय कोच्छा एवं टीआई रविंद्र शर्मा ने कहा कि आप लोगों के सुझावों पर अमल किया जाएगा एवं पुलिस ने भी आमजन से कहा कि आपकी नजर में कोई गैरकानूनी कार्य हो रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें, छोटे विवादों का निराकरण आपस में ही निबटा लें, सक्षम लोग एवं व्यापारी वर्ग सीसीटीवी कैमरे लगवांए और किसी अपराध में निर्दोष को ना फंसाए और पुलिस का सहयोग करें, पुलिस ने युवाओं से अवैध हथियार एवं तेज गति से वाहन चलाते हुए रील ना बनाने की बात कहते हुए कहा कि यह गैर कानूनी है अपना भविष्य बर्बाद ना करें शिक्षा पर जोर दें।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button