315 बोर के एक अवैध कट्टा सहित आरोपी को दबोह पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दबोह पुलिस ने आरोपी से एक देशी 315 बोर कट्टा लोडेड एक जिंदा राउण्ड सहित आरोपी गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड संजीव पाठक व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लहार के मार्ग दर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में आदर्श आचार संहिता लागू होने से अवैध शराब एवं अवैध हथियार पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे।जिस पर थाना दबोह के द्वारा आज दिनांक 28.03.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दावनी बम्बा की पुलिया के पास अबैध हथियार लेकर बारदात करने की नियत से खडा है। तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये गये स्थान पर मय फोर्स के पहुँचे तो एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिया का खडा दिखा जो पुलिस को देखकर सपपकाने लगा जिसे फोर्स की मदद से घेरकर पकडा, चैक किया तो कमर में बाये तरफ पैंट के भीतर एक 315 बोर का देशी कट्टा जिसके चैम्बर में एक जिंदा राउण्ड लोडेड खुरसे हुये था तब उक्त ब्यक्ति से अबैध हथियार रखने व ले जाने का लाईसेंस चाहा तो न होना बताया तब मौके पर समक्ष पंचान विधिवत जप्त कर जप्ती पत्रक तैयार कर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर मान. न्यायालय में पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका -उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरी० राजेश शर्मा सउनि ओमकार सिंह तोमर, आर. 212 रणजीत सिंह, प्र. आर. चालक 914 रामकुमार गौतम, आर. 1269 विष्णु चंसल की सराहनीय भूमिका रही है।




