रौन पुलिस ने अवैध शराब की 70 पेटी के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार।

रौन पुलिस ने अवैध शराब की 70 पेटी के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार।
भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना रौन से थाना प्रभारी रौन निरीक्षक शक्ति यादव द्वारा टीम का गठन किया गया।
दिनांक 31.12.2023 को थाना रौन की पुलिस टीम द्वारा मेहरा खुर्द से अवैध शराब की 70 पेटी जिसमे कुल 3500 क्वार्टर देशी शराब के कीमती करीब 2,80,000/- रूपये की शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया व एक आरोपी फरार है। मामले में अपराध क्रमांक 112/24 धारा 34(2) आबकारी अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
सराहनीय भूमिका धाना प्रभारी रौन निरी. शक्ति यादव, उनि रविन्द्र तोमर, सउनि बलवीर सिंह, प्र.आर 362 अरविंद प्रताप तोमर, प्र आर 1010 शैलेन्द्र सिंह, प्र आर 453 अजय चौहान, प्र आर 570 सुनील तोमर, प्र. आर. 45 इन्द्रवीर परिहार, प्र. आर. 1017 कोशल सिहं, आर. 118 राहुल तोमर, आर 1342 प्रेम प्रकाश सिंह, आर 1351 नवीन तोमर, आर 1231 कोशल जाट, आर 246 विपिन जाट, आर 919 दीपक राजावत, आर. 337 अभिषेक राजावत, आर 1285 शिवम सेंगर एंव सायबर सेल भिण्ड की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




