No Slide Found In Slider.
अपराध

80,000 रूपए कीमत का गांजा (अवैध मादक पदार्थ) बेचने खरीदने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

80 हजार रुपए के अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने खरीदने वाले 2आरोपियों को किया गिरफ्तार।

भिण्ड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एडिशनल एसपी कमलेश खरपुसे एवं एसडीओपी मेहगांव आर. के. एस. राठौर के निर्देशन में मुखबिर की सूचना कि ग्राम डोंगरपुरा निवासी का मकान गाँव से बाहर खेतों में बना हुआ है उसकी घेराबंदी कर बाहर से अवैध मादक पदार्थ गाँजा लेकर आने वाले व्यक्ति का सरसो व गेहूं के खेत में छिपकर इंतजार किया कुछ समय पश्चात मुखबिर के बताये अनुसार व्यक्ति हाथ में बैग लिये आया उसने ग्राम डोंगरपुरा व्यक्ति को नाम लेकर पुकारा तो वह व्यक्ति अपने घर से बाहर आया उक्त दोनो व्यक्तियों की घेरा बंदी की बाहर से आने वाले व्यक्ति का बैग चैक किया तो उसमे लगभग 5 किलो गाँजा था जिसे उसके कब्जे से जप्त किया गया उसी क्रम में ग्राम डोगरपुरा निवासी के मकान की तलाशी ली तो उसके घर पर लगभग 03 किलो ग्राम गाँजा तथा गाँजा बेचने के लिये छोटे छोटे पन्नियो के 06 पैकेट तथा एक छोटा तराजी व दो छोटे बांट मिले जिन्हे मोके पर जप्त किये गये कुल माल की कीमत लगभग 80 हजार रुपये है। बाहर से गाँजा देने आया आरोपी थाना दिमनी क्षेत्र जिला मुरैना का रहने वाला है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।जप्त मशरूका 1. अवैध मादक पदार्थ गाँजा 08 किलो 2. एक छोटी तराजू 3. दो छोटे बॉट 4. पॉलीथिन की पैकेट-06 इनकी रही सराहनीय भूमिका कार्य० निरी0 ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर, उनि सुधाकर सिंह तोमर सउनि देवेन्द्र भदोरिया, का०सउनि दीपक तोमर, सायबर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह कुशवाह व उनकी टीम, प्रआर 1007 कोशलेन्द्र, आर. 514 धर्मेन्द्र, आर 905 योगेन्द्र सिंह तोमर, आर. 1127 राजेश, आर 293 शेरसिंह, आर. 734 कल्लू सिंह, आर. 785 पंकज शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button