अमायन पुलिस ने 11 जुआरियों को जुआ खेलते हुये किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से कुल मसरूका 14850 रूपये को किया जप्त ।

अमायन पुलिस ने 11 जुआरियों को जुआ खेलते हुये किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से कुल मसरूका 14850 रूपये को किया जप्त ।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव के निर्देशन में तथा संजीव पाठक अति. पुलिस अधीक्षक भिण्ड एवं एसडीओपी मेहगाँव संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये चलाये जा रहे जुआ की धरपकड के पालन में 11 जुआरियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14850 रूपये जब्त किये गये।
दिनांक 07.04.24 को दौराने इलाका भ्रमण ग्राम गहेली पहुँचा ग्राम गहेली में जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति मढ़ेपुरा के हार में तास के पत्तों से हार जीत का रुपयों पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं मुखबिर की सूचना से हमराही फोर्स को अवगत कराकर ग्राम गहेली से रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान मढ़ेपुरा के हार में पहुँचकर घेराबंदी कर 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14850 रूपये जब्त किये गये ।
सराहनीय भूमिका-उनि अजय सिंह यादव थाना प्रभारी अमायन एवं उनकी टीम सउनि कमल सिंह परमार, प्रआर 223 योगेश कुमार, प्रआर 270 कोमल सिंह राठौड, आर. 1343 मनोज कुमार, आर. 1143 उग्रसेन सिंह, आर.111 राघवेन्द्र सिंह गुर्जर, आर. 152 दीपेन्द्र
सिंह, आर. 342 जीतू यादव, आर. 392 जितेन्द्र सिंह राजावत की सराहनीय भूमिका रही है।




