No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

किराना स्टोर से 9.06 लीटर शराब जप्त, लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान।

किराना स्टोर से 9.06 लीटर शराब जप्त, लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान।

लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विरूद्ध सतत् अभियान चलाया जा।रहा है,कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण के लिये लगातार कर्रवाई जारी है।
11 अप्रैल को सूचना प्राप्त होने पर जिला आबकारी विभाग दल द्वारा वृत्त लहार के ग्राम असनेहट में पहुंचकर राजावत किराना स्टोर की विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी लला के कब्जे से आधी पेटी बियर केन एवं 17 पाव देशी मदिरा प्लेन के जप्त किए गए। अवैध देशी विदेशी शराब की मात्रा कुल 9.06 बल्क लीटर पाई, जिसकी अनुमानित कीमत रुपये 3500 है।
कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक अजीत यादव के साथ आबकारी आरक्षक शिरोमणि सिंह, सैनिक श्यामबिहारी उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button