No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

उप संचालक कृषि ने किसान भाईयों से की अपील,आगामी फसल की तैयारी एवं अन्य आदान सामग्री की व्यवस्था अभी से करें प्रारंभ।

उप संचालक कृषि ने किसान भाईयों से की अपील।

आगामी फसल की तैयारी एवं अन्य आदान सामग्री की व्यवस्था अभी से करें प्रारंभ।

अधिक जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र में आकर सम्पर्क करें।

उप संचालक कृषि राम सुजान शर्मा ने किसान भाईयों से अपील कर कहा है कि कुछ ही दिनों बाद खरीफ मौसम प्रारंभ होने वाला है अभी से किस खेत में कौन-सी फसल लेना है उसकी तैयारी प्रारंभ कर देना चाहिए जैसे बीज, प्राकृतिक खेती के घटक, बीज उपचार के लिए दवाईयां एवं अन्य आदान सामग्री की व्यवस्था अभी से प्रारंभ करें।
उन्होंने कहा कि किसान भाईयों अपनी भूमि में कार्बनिक पदार्थों की बहुत ही अधिक कमी है, अत्यधिक रासायनिक खादों का उपयोग करने से जमीन की भौतिक, रासायनिक एवं जैविक गुणों पर विपरीत असर पड़ा है। इसलिए हम सबको मिलकर जमीन को गुणवत्ता पूर्व बनाने के लिए पकी हुई गोबर की खाद, केंचुआ खाद, नाडेप खाद, प्राकृतिक खेती के घटक जैसे जीवाम्रत, घनजीवाम्रत, अच्छा दन, वाफसा एवं हरी खाद का उपयोग करना चाहिए। सबसे अच्छी एवं सरल ढेंचा की हरी खाद है। ढेंचा का 8 किलो बीज प्रति बीघा के हिसाब से बुवाई करें। जून के पहले और दूसरे सप्ताह में बुवाई करना उचित होगा। जब फसल 30 से 40 दिन की हो जाए तो उसे खेत में जुताई कर मिट्टी में मिला देना चाहिए और खेत का पानी बाहर नहीं निकलना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र, लहार जिला भिण्ड/ विकास खण्ड स्तरीय कृषि ज्ञान केन्द्र में आकर सम्पर्क करें।

a

Related Articles

Back to top button