अमायन पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

थाना अमायन पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में फरार चल रहे तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव के निर्देशन में तथा संजीव पाठक अति. पुलिस अधीक्षक भिण्ड एवं एसडीओपी मेहगाँव संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे गंभीर अपराध के आरोपियों की धरपकड व गिरफ्तारी के संबंध में दिनांक 27.09.24 को थाना अमायन के अप.क्र. 05/24 धारा 323,204,506,34 भादवि इजाफा धारा 325.307 भादवि के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.01.24 को फरियादी करन सिंह बघेल पुत्र स्व. गुन्दारी बघेल उम्र 70 साल निवासी ग्राम गहेली ने थाना अमायन पर मारपीट संबंधी रिपोर्ट की थी फरियादी कि रिपोर्ट पर से थाना अमायन पर अपराध क्रमांक 05/24 धारा 323,294,506,34 भादवि का कायम किया जाकर फरियादी एंव सुखराम बघेल के चोटें होने से मेडीकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट पर से प्रकरण में धारा 325,307 भादवि इजाफा की गई। उक्त प्रकरण के आरोपीगण करीब सात माह से फरार चल रहे थे। आज दिनांक 27.09.24 को ग्राम गहेली से मुखबिर की सूचना पर से तीन आरोपियों गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किये गये बाद आरोपीगणों को माननीय न्यायालय मेहगाँव पेश किया जावेगा।
सराहनीय भूमिका-उनि वैभव तोमर थाना प्रभारी अमायन एवं उनकी टीम सउन. कमल सिंह परमार, प्रआर. 223 योगेश कुमार, प्रआर. 1030 कमल सिंह परिहार, आर. 111 राघवेन्द्र सिंह, आर.410 गजेन्द्र यादव, आर. 1143 उग्रसेन गुर्जर, आर. 1140 राजकुमार लोधी, आर. 342 जीतू यादव, साइबर सैल टीम भिण्ड की सराहनीय भूमिका रही है।




