No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

गौरक्षा एवं गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करने की उठी मांग, सड़कों पर उतरे गौरक्षक।

गौरक्षा एवं गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करने की उठी मांग, सड़कों पर उतरे गौरक्षक।

भिंड जिले के लहार कस्बे में केसरिया हिन्दू वाहिनी गौरक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं गौरक्षक संदेश जन जागरण यात्रा कार्यक्रम में में गौमाता की आवाज उठाने लहार नगर में हों रही गौ दुर्दशा की ओर शाशन प्रशासन के जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षण करने के लिए सड़कों पर उतरे, नगर के धर्मप्रेमियो, गौरक्षको,फौजी,भाईयो, समाजसेवियों ने एकजुट होकर गौरक्षा संदेश जन जागरण यात्रा निकाली जगह जगह यात्रा का लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया यात्रा में गोमाता भी रथ पर सवार रही नगर भ्रमण के तत्पश्चात अग्रसेन गार्डन में सभा का आयोजन हुआ जिसमें केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की संगठन गो सेवको की हर प्रकार से मदत करेगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूवा नेता रोमेश महांत ने कहा की लहार नगर में केसरिया हिन्दू वाहिनी के सम्भागीय महासचिव राजेश सोनी उर्फ मामा ने कार्यक्रम का आयोजन करवा कर जन मानस को प्रेरणादाई संदेश दिया मैं सदेव संगठन के साथ खड़ा रहुगा कार्यक्रम में बोलते हुए मनोज शास्त्री ने गौमाता के महत्व को बताया गौ आधारित कृषि पर जोर दिया कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडे ने भी विचार व्यक्त किये कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यूवा नेता रणविजय सिंह महुआ ने कहा की धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए गौमाता को वचाना आवश्यक है गौसेवा के लिए सभी के प्रेरणा स्त्रोत गौरक्षक संतोष चौहान ने कहा की कठोर तपस्या साधना के वाद साधु संतो को जो पुन्य फल प्राप्त होता है वही पुन्य फल सहजता से गौरक्षकों को प्राप्त हो जाता है गौमाता की सेवा से मनुष्य मुक्ती मोक्ष को प्राप्त कर लेता है।

a

Related Articles

Back to top button