विद्यावती स्कूल का NSUI ने किया घेराव, स्कूल संचालक एवं बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

विद्यावती स्कूल का NSUI ने किया घेराव, स्कूल संचालक एवं बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग।
8 दिन पूर्व बस चालक ने बस में बच्ची के साथ की थी घिनौनी करतूत।
बस चालक के द्वारा बच्ची को बेड टच के मामले ने पकड़ा तूल।
*NSUI ने विद्यावती स्कूल का किया घेराव!* NSUI जिला अध्यक्ष ने बताया कि 15 अगस्त को विद्यावती स्कूल भिंड की कक्षा 3 में पढ़ने वाली छात्रा के साथ स्कूल के बस ड्राइवर ने बेड टच किया जिसके बाद बच्ची के माँ ने स्कूल संचालक से शिकायत की तो स्कूल संचालक द्वारा महिला को डरा-धमकाकर मामले को दबाने का प्रयास किया गया। महिला ने संचालक द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर सबंधित थाने में जाकर एफ आई आर. दर्ज कराई गई ।
*स्कूल संचालक पर शासकीय जगह के कब्जा करने का आरोप!*
अंकित तोमर ने कहा कि स्कूल प्रबंधन जड़ी बूटी/वेलपत्र की जमीन पर भी कब्जा किए हुए है। चूंकि यह जमीन गौरी के किनारे स्थित मंदिर में वेलपत्र चढ़ाने के लिए दी गई थी।
*NSUI ने स्कूल प्रबन्धन की गिनाई कमियां!*
(1)बस ड्राइवर और कण्डक्टर का पुलिस वेरीफिकेशन न होना (2) वाहन पर स्कूल का नाम व मोबाइल नंबर का अंकित न होना (3) वाहन में कैमरा न होना (4 ) आर.टी.ओ. के नियमानुसार वाहन का अनुबंधित न लिखा होना। (5) वाहन का फिटनेस न होना (6) स्कूल में सेक्सुअल हैरेसमेन्ट की कमेटी का न होना।
*एसडीम को ज्ञापन देने के दौरान स्कूल एवं बस संचालक पर कार्रवाई की मांग!* छात्र संगठन ने विद्यावती स्कूल संचालक एवं बस संचालक पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जावे ।
NSUI जिला अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया था किन्तु आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। जिसके परिणाम स्वरूप इस तरह की घटना घटित हुई।




