ताजा ख़बरें
लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण 31 दिसम्बर तक।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार 30 दिसंबर एवं 31 दिसंबर 2024 को जिला पेंशन कार्यालय भिंड में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है । उक्त शिविर में समस्त लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण अनिवार्य तौर पर करने का कष्ट करें। साथ ही जिन कार्यालय प्रमुखों द्वारा माह दिसंबर 2024 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण जिला पेंशन कार्यालय को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं वह भी आज ही पेंशन प्रकरण प्रस्तुत करें ताकि आगामी माह में उनके पीपीओ जारी किए जा सके। लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण में विलंब की स्थिति में कार्यालय प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे।




