No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

मिहोनी में शांति भौज व पगड़ी सम्मान।

दिनांक 8-1-25 1-25 को ग्राम मिहोनी में रामदास उपाध्याय के शान्ति भोज में विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ, जिसमे सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों की सन्निधी में रामदास उपाध्याय के ज्येष्ठ पुत्र उर्फ पप्पू को विष्णु उपाध्याय आचार्य विनोद समाधिया के नेतृत्व में रामदत्त वकील मिहोनी द्वारा तिलक कर मुन्नालाल पाण्डेय लम्वरदार ग्राम जनोरा द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया, जिसमे सभी मिहोनी ग्राम वासी विष्णु दत्त पारासर ब्रहमानन्द जोश व्रजेश चौबे मुन्नालाल तिवारी शिवकुमार बहुता राजवीर बघेल भूरेलाल तिवारी नरेन्द्र दीक्षित और सभी मित्रगण उपस्थित रहे कवी रविन्द्र तिवारी माइक एलाउन्सरमी रहे।

a

Related Articles

Back to top button