ताजा ख़बरें
कलेक्टर ने गोहद की सहरिया बस्ती में पहुंचकर योजनाओं के लाभार्थियों से बात की।

कलेक्टर ने गोहद की सहरिया बस्ती में पहुंचकर योजनाओं के लाभार्थियों से बात की।
ग्रामीण जनता को केंद्र और राज्यो की जनहितैषी योजनाओं से अवगत कराए।
भिण्ड 10 जनवरी 2024/कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सहरिया बस्ती में आयोजित शिविर में पहुंच लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को पात्रता अनुसार आवश्यकताओं की पूर्ति एवं समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत गोहद विकासखण्ड में निवासरत सहरिया बस्ती में मूलभूत सुविधाएं एवं शासन की योजनाओं के शत्-प्रतिशत सैचुरेशन हेतु ग्राम पंचायत गुरिखा, टेटोन और डांग में विशेष कैंप आयोजित किए गए।
इस दौरान एसडीएम गोहद पराग जैन, सीईओ जनपद पंचायत गोहद सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।




