भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम।

भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम।
मामला भिंड शहर के ग्वालियर रोड राजेंद्र कॉन्वेंट स्कूल के पास का है जहां देवरी मेहगांव का रहने वाला युवक अरविन्द शाक्य बाइक पर सवार होकर भिंड से मेहगांव की ओर जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने सुभाष तिराहे पर मृतक का शव रखकर जाम लगा दिया, जाम लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन और समझाइश के बाद जाम को खुलवाया। यहां पर बता दे की भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें किसी न किसी की जान चली जाती है, अब लोग इसे मौत का हाईवे भी कहने लगी है यूं तो यह राष्ट्रीय राजमार्ग है परंतु अत्यधिक सकरा और ट्रैफिक अधिक होने की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है और बेकसूर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। परिजनों की मांग थी कि अज्ञात वाहन का पता लगाकर उसे जल्द पकड़ा जाए।