पुलिस ने भेंसों के बाड़े से भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामद।
देहात पुलिस ने भेंसों के बाड़े से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।
पिछले तीन दिन में तीन शराब की बड़ी खेपें पकडी गयीं।
1 लाख रुपए कीमत की 24 पेटी अवैध शराब बरामद, दोनों तस्कर फरार।
भिंड एसपी डॉ असित यादव व एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन डीएसपी दीपक तोमर के मार्गदर्शन में देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य एवं उनकी पुलिस टीम ने लगातार तीसरे दिन शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही कर ग्राम कुसमार में आरोपी द्वारा तस्करी के लिये रखी गयी एक भेंसो के बाड़े से 1 लाख रूपए कीमत की 24 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है। लेकिन पुलिस की दबिश के दौरान पुलिस को देखकर शराब बेंच रहे दो आरोपी भाग गये। पुलिस द्वारा बाड़े में जाकर तलाशी ली गयी तो बाढे में 24 पेटियां अवैध देशी शराब जप्त कर एक नामजद व एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




