ताजा ख़बरें
जिला पंचायत सीईओ ने जिला चिकित्सालय परिसर में जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियो दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

सीईओ जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे ने जिला चिकित्सालय परिसर में जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियो दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ जे.एस. यादव, सिविल सर्जन डॉ आर.के. मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.एस. यादव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत जिले में 2248 बूथ पर 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाकर पोलियो वायरस से प्रतिरक्षित किया जाएगा।




