सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली गांव की वैशाली राजावत ने किया जिले का नाम रोशन।हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन सूची में बनाई जगह।
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली गांव की वैशाली राजावत ने किया जिले का नाम रोशन।हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन सूची में बनाई जगह।
वैशाली ने upsc करने की इच्छा जाहिर की है।
मध्य प्रदेश हाई स्कूल, हाई सेकेंडरी की बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। प्रदेश में इस बार फिर से बेटियों ने बाजी मारी है। भिंड जिले की लहरौली गांव की वैशाली राजावत ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में मध्य प्रदेश की टॉप टेन सूची में नोंवा स्थान हासिल कर गांव का ही नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन किया है। वैशाली ने यह उपलब्धि लहरौली गांव में रहकर गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ कर हासिल की है। वैशाली के पिता किसान हैं और छोटे से गांव की साधारण परिवार की बिटिया ने मध्य प्रदेश हाई स्कूल की सूची स्थान हासिल किया है, जिसके बाद बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। पूर्व विधायक संजीव सिंह संजू ने भी वेशाली राजावत को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है, तो वही गांव के सरपंच मुनेश राजावत ने भी बधाई दी है। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया है ।वैशाली ने इसका श्रेय अपने माता पिता को दिया है और upsc करने का लक्ष्य वैशाली ने बताया है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




