No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

एनसीसी शिविर का सफल समापन, 400 कैडेटों का बहुआयामी प्रशिक्षण पूर्ण।

एनसीसी शिविर का सफल समापन, 400 कैडेटों का बहुआयामी प्रशिक्षण पूर्ण।

भिण्ड शहर के आईटीआई परिसर में 30 एमपी बीएन एनसीसी भिण्ड द्वारा आयोजित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आज 20 जून 2025 को सफलतापूर्वक समापन हो गया है। यह शिविर 11 जून 2025 को शुरू हुआ था और इसमें भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर और शिवपुरी जिलों से कुल 400 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। इस दौरान कैडेट्स को न केवल सैन्य प्रशिक्षण दिया गया, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार और अनुशासित नागरिक बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।
शिविर के समापन समारोह में कमान अधिकारी कुलवंत सिंह कुहाड़ ने कैडेट्स को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने शिविर के दौरान कैडेट्स द्वारा दिखाए गए उत्साह, अनुशासन और कड़ी मेहनत की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने विशेष रूप से फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, सिविल डिफेंस, आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसे विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में कैडेट्स की सक्रिय भागीदारी और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा। कमान अधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि इस शिविर ने कैडेट्स के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे उनमें नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और राष्ट्रभक्ति जैसे गुण विकसित हुए हैं।
कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड़ ने कैडेट्स को भविष्य में अपने व्यक्तिगत कौशल को लगातार विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को सशक्त बनाने का एक माध्यम भी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि 30 एमपी बीएन एनसीसी कैडेट्स के कौशल विकास में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि शिविर के बाद भी बटालियन कैडेट्स के लिए फायरिंग कक्षाएं आयोजित करेगी, ताकि वे अपने निशानेबाजी कौशल को और अधिक निखार सकें और भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो सकें। इस अवसर पर कर्नल अवनींदर सिंह और सूबेदार मेजर मदन सिंह, अन्य पीआई स्टाफ और सभी एएनओ भी उपस्थित रहे।
समापन समारोह में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

a

Related Articles

Back to top button