गोरमी पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल।

गोरमी पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव के निर्देशन में एवं एसडीओपी संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में थाना गोरमी पुलिस द्वारा फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को 24 घटों के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल।
फरियादी ने दिनांक 14.08.25 को थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि आज रात्रि को दो आरोपियो द्वारा गाली गलोज कर, मारपीट की जान से मारने की धमकी एव फायरिंग करने की रिपोर्ट लिखवाई थी। जिस पर से अपराध क्र. 266/25 धारा 125,115 (2), 296बी, 351(3),3 (5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके पालन में थाना प्रभारी गोरमी ने टीम घटित कर आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु आरोपीगणों के छिपने के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, जिसमे दोनो आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त आलाजरर एक लोहे की 315 बोर की अधिया बन्दूक व एक चला हुआ राउण्ड जप्त किया गया। आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका -उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी उनि ध्यानेन्द्र सिंह यादव, का.प्र.आर. 1027 प्रदीप कैन, का. प्र.आर.544 प्रदीप पचौरी, वा.प्र.आर.497 नरेन्द्र सिंह, आर. 1180 शिवदयाल. आर. 1308 आकाश, आर. 1081 मगध, आर.915 शेलेन्द्र शुक्ला, आर.905 योगेन्द्र सिंह तोमर, आर, 1268 सूरज, आर. 1357 राजू राठौर की सराहनीय भूमिका रही।




