जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड के तत्वावधान में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन।

जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड के तत्वावधान में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन।
जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड के तत्वावधान में आज शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भिण्ड में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भिण्ड बी.डी. पुरोहित, प्राचार्य आई.टी.आई. भिण्ड योगेश शर्मा, प्रशिक्षण अधिकारी उपेन्द्र शर्मा तथा काउंसलर अनीश शर्मा उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, रोजगारपरक प्रशिक्षण तथा भविष्य में उपलब्ध अवसरों की जानकारी प्रदान की। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को अपने कौशल एवं रुचियों के अनुरूप कैरियर का चयन करने हेतु प्रेरित किया तथा रोजगार के क्षेत्र में नवीन संभावनाओं से अवगत कराया।
काउंसलिंग सत्र में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड द्वारा किया गया।




