No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बेहतर उपभोक्ता सेवा देने पर विशेष ध्यान दिया जाए : तोमर

ऊर्जा मंत्री ने जिले के विद्युत विभाग के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

भिण्ड। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिले के विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में विद्युत विभाग की विस्तृत समीक्षा कर विभिन्न निर्देश दिए।
बैठक में ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भिण्ड जिले की विद्युत विभाग की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेंटीनेंस का कार्य ठीक से किया जाए। बेहतर उपभोक्ता सेवा देने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बेहतर ढंग से अपने कार्य का क्रियान्वयन करें। मंत्री तोमर ने उपभोक्ताओं द्वारा सफेद तार एवं अमानक स्तर के विद्युत तारों का उपयोग करने पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिले में विद्युत व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु अधिकारियों से सुझाव लिए। उन्होंने जिले में विद्युत विभाग अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।
मंत्री तोमर ने 15 अप्रैल को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भिण्ड जिले में प्रस्तावित आगमन एवं आयोजित कार्यक्रम के दृष्टिगत समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए। एसई एमपीईबी ने योजनाओं के क्रियान्वयन, लक्ष्यपूर्ति एवं अन्य विषयों की प्रगति के संबंध में अवगत कराया।

a

Related Articles

Back to top button