अपराध
10 लाख रुपए की स्मैक के साथ पुलिस ने 4 स्मैक रैकेट तस्करों को पकड़ा। ।
10लाख रूपए की स्मैक के साथ अंतरराज्यीय स्मैक रैकेट के 4 तस्कर गिरफ्तार, भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान जी के कुशल नेतृत्व एवं एएसपी कमलेश खरपुसे तथा डी.एस.पी. महिला सेल पूनम थापा एवं डी.एस.पी. अजाक अरविन्द शाह के मार्गदर्शन में नशाखोरी के विरुद्ध अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर सूचना पर से इन्दानगर, भीमनगर से एक आरोपी व एक आरोपिया पकड़े गये, जिनके कब्जे से क्रमश: 15 ग्राम एवं 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ "स्मैक" बरामद की गई । उक्त कार्यवाही पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 01/22 धारा 08/21 एनडीपीसी एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था तथा आरोपीगणों से पूछताछ उपरांत एवं उनके निशादेही पर डी. एस. पी महिला सेल सुश्री पूनम थापा के नेतृत्व में कड़कड़ाती ठण्ड में सुबह 5 बजे कस्वा मिहोना में दबिश देकर एक आरोपी एवं आरोपिया के कब्जे से क्रमश: 30 ग्राम एवं 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ "स्मैक" बरामद की गई। उक्त आरोपिया पिछले समय से भी शातिराना अंदाज में स्मैक की तस्करी कर रही थी तथा इस पर पूर्व से ही ग्वालियर में भी अपराध दर्ज है। उपरोक्त चारों आरोपियों से कुल अवैध मादक पदार्थ "स्मैक" 95 ग्राम कीमती लगभग 10 लाख रुपये बरामद की गई। उपरोक्त चारो आरोपीगण स्मैक के एक रैकेट के तहत काम करते थे तथा उक्त अन्य तीन आरोपी फरार हैं। जिनके द्वारा स्मैक की बड़ी खैप उ0प्र0 के मैनपुरी व जालौन जिले से कस्बा मिहोना के जरिये अपने ऐजेंट भिण्ड में भिजावाई जाती थी, जिसके द्वारा स्मैक की बड़ी खैप को खुदरा की कीमत पर विक्रय की जाती थी। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी उपरांत स्मैक की बड़ी खैप पकड़ी जाने की संभावना हैं ।उक्त अवैध मादक पदार्थ "स्मैक" की बरामदगी कार्यवाही में निरीक्षक आर. के. शर्मा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, उपनिरी0 रवि सिंह तोमर, उपनिरी0 प्रमोद सिंह तोमर, प्रआर, अवधेश सिंह चौहान, आर. जितेन्द्र सिंह यादव, आर. सुशील शर्मा, आर. अनिल बघेल, आर. अभिषेक यादव एवं आर. ड्राइवर प्रकाश सिंह तोमर, थाना प्रभारी मिहोना संजय सिंह सोनी, उपनिरी, कमलकांत दुबे, प्रआर, शेर सिंह, आर. जितेंद्र गुर्जर, आर. प्रदीप तोमर, आर. धर्मेन्द्र तोमर, सैनिक ओमप्रकाश एवं सायबर सेल प्रभारी शिवप्रताप, सउनि सत्यवीर एवं उनकी टीम तथा महिला थाना प्रभारी उपनिरी० गीता सिकरवार एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



