No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अटेर एवं भिण्ड ब्लॉक की बीएलबीसी बैठक आयोजित

भिण्ड। लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन हेतु अटेर एवं भिण्ड ब्लॉक की बीएलबीसी बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान एलडीएम प्रताप सिंह, संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका के विषय में विस्तार से चर्चा की तथा समस्त बैंकों एवं इण्डिया पोस्ट पेमेंट विभाग से कहा कि ग्रामवार शेष ग्रामों की सूची प्राप्त कर जो लोग योजना से जुड़ नहीं पाए हैं, उनको युद्ध स्तर पर योजना से जोडऩे का कार्य करें। इसके साथ सीएम हेल्पलाइन पीएमईजीपी विभिन्न रोजगार योजनाएं तथा एनआरएलएम एवं एनयूएलएम, पशुपालन एवं मत्स्य पालन, कृषि बीमा तथा वित्तीय साक्षरता के विभिन्न विषयों पर पिछले वर्ष की समीक्षा तथा आगामी वक्त के लक्ष्य बैंकों को प्रदान किए गए। एलडीएम प्रताप सिंह द्वारा सभी बैंकों को बताया गया कि इस माह के अंत में रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान करें एवं मेले में स्टॉल हेतु अपनी तैयारी पूरी रखें।

a

Related Articles

Back to top button