जागरुक अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त समन्वयक कल्याण समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड। जागरुक अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त समन्वयक कल्याण समिति जिला इकाई भिण्ड की बैठक जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह कुशवाह के निवास पर गुरुवार को आयोजित की गई। जिसमें नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उसके बाद जिला स्तरीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी भिण्ड को दिया गया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि जिले में ट्रेजरी कोड के लिए शेष शिक्षकों के कोड बनाए जाएं, जिससे तीन माह से वेतन से वंचित साथियों को वेतन भुगतान हो सके। अध्यापक संवर्ग के बहुत से साथियों का शिक्षा विभाग में संविलियन नहीं हो पाया है, जिससे संवर्ग के साथियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। नवीन शिक्षक भर्ती में आए कुछ साथियों को वेतन भुगतान एवं ट्रेजरी कोड जनरेट नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि पद न होने से ये समस्याएं आ रही हैं। अत: अतिशीघ्र ऐसे शिक्षकों की समस्याएं हल की जाएं। शिक्षकों को निर्वाचन जनगणना के अलावा अन्य कार्यों में न लगाया जाए। अन्य कार्यों में ड्यूटी लग जाने से शैक्षणिक कार्य प्रभावित होता है और बच्चों का शैक्षणिक स्तर नहीं बढ़ पाता है। कुछ संकुल केन्द्र प्राचार्यों द्वारा समय पर वेतन बिल न देने के कारण हर माह वेतन भुगतान में देरी होती है, इसलिए ऐसे संकुल केन्द्र पर कार्रवाई की जाए। संकुल केन्द्रों पर सेवा पुस्तिका संधारण कार्य प्रति वर्ष कराया जाए। संकुल केन्द्र प्राचार्यों द्वारा वर्ष में एकबार एनपीएस कटौत्रा की पासबुक अपडेट कर संबंधित शिक्षक को उपलब्ध कराई जाए, जबकि अध्यापक संवर्ग का कटौत्रा वर्ष 2011 से हो रहा है, जबकि संवर्ग के पास कोई लेखा जोखा नहीं है। सातवें वेतनमान के एरियर की चौथी किस्त का भुगतान इसी माह पूरे जिले में किया जाए।
बैठक में जिले से सैकड़ों शिक्षक उपस्थिति रहे, जिसमें लहार से राजेश सिंह राजावत, हरेन्द्र सिंह, अशोक सिंह यादव, कल्याण सिंह कौरव, मिहोना से दीपेन्द्र सिंह कुशवाह, संतोष कुमार सेन, रमाकांत श्रीवास्तव, जगत सिंह बघेल, गोहद से कृष्णपाल सिंह गुर्जर, बृजेन्द्र सिंह तोमर खनेता, सुरेन्द्र सिंह गौतम, गणेश बाबू शर्मा, राजूसिंह कुशवाह, संजीव सिंह कुशवाह, सुरेन्द्र सगर, शकील खान, राघवेन्द्र सिंह तोमर, विनोद सिंह भदौरिया, मुकुल मिश्रा, सतेन्द्र सिंह भदौरिया, श्यामलाल मौर्य, अरविन्द गोयल, अतुल आस्कर, अशोक सिंह चौहान, किशन सिंह शाक्य, ज्योति शाक्य, अनिल गुप्ता, सुरेश शाक्य, सुनीता कुशवाह, शिवकुमार, दिनेश सिंह भदौरिया प्रमुख हैं।




