ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 की मौत 3 घायल, मध्य रात्रि कलेक्टर एवं एसपी पहुंचे मौके पर।

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 की मौत 3 घायल, मध्य रात्रि एसपी कलेक्टर पहुंची मौके पर।
जनक्रांति 24 प्रदीप राजावत भिंड/भिंड जिले के मालनपुर थाना अंतर्गत ग्राम नौनेरा में 12 से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के सिंचाई नहर में पलटा।दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है,जिनमे राम सिंह 50 वर्ष रिदोली,अभिषेक उम्र 12 वर्ष ग्राम रिदोली,शिवा कुशवाहा उम्र 9वर्ष निवासी घिलौआ भिण्ड शामिल है।साथ ही तीन व्यक्तियों में राम शंकर उम्र 40 ग्राम रिदोली, रामचंद्र कुशवाह उम्र 60 ग्राम परा,विनोद उम्र 40 निवासी भिण्ड घायल है।घायलों का इलाज गोहद अस्पताल में चल रहा है।ट्रैक्टर का ड्राइवर मौक़े से फ़रार है।ड्राइवर नशे की हालत में ट्रैक्टर चला रहा था।सभी लोग ग्राम रिधौली थाना पावई के निवासी है।यह सभी ग्राम रिधौली से बारात में ग्राम नागोर एंडोरी जा रहे थे।तभी मध्य रात्रि ग्राम नौनेरा के समीप ट्रैक्टर के सिंचाई नहर में पलटने की दुर्घटना घटित हुई।सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।साथ ही में गोहद अस्पताल पहुंचकर घायल लोगों का हालचाल जाना।
प्र्र्ट््ट्ट्््ट््ट्ट््ट्््र््र््र्




