जनसभा की तैयारी को लेकर सांसद, राज्यमंत्री एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने ली बैठक

भिण्ड। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुध की विशाल जनसभा को सर्वव्यापी बनाने के लिए सर्किट हाउस में तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जनसभा में भिण्ड एवं दतिया दोनों जिले के कार्यकर्ता प्रभावी संख्या में विधानसभा क्षेत्र मेहगांव पहुंचेंगे।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुंध की जनसभा को प्रभावी बनाने के लिए भिण्ड सर्किट हाउस पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, पार्टी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं जनसभा के प्रभारी डॉ. रमेश दुबे ने समीक्षा करते हुए कहा कि महा जनसंपर्क अभियान को लेकर यह विशाल आम सभा विधानसभा क्षेत्र मेहगांव में 28 जून को कृषि उपज मण्डी प्रांगण में आयोजित की जा रही है। जिसमें हम सब कार्यकर्ता अपने-अपने वाहन लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सभा स्थल पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनता जनार्दन के लिए विशाल पण्डाल भी लगाई जा रही है। हम सब संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, अपने-अपने मण्डलों के ग्रामीण एवं शहरी अंचल से प्रत्येक बूथ केन्द्र से लोग सभा में पहुंचे, ताकि यह कार्यक्रम सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बने। इसके लिए हम अभी से ही लोगों के बीच जनसंपर्क कर उन्हें आमंत्रित करें।
भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कहा कि मण्डी परिसर मेहगांव में सभी व्यवस्थाओं के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं, ताकि कार्यकर्ता और जनता को कोई कठिनाई ना हो। कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जवाबदारी भी सौंपी गई है। बैठक में जनपद अध्यक्ष सरोज रामकृष्ण सिंह बघेल, विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा, जिलामंत्री उपेन्द्र राजौरिय, नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु भदौरिय आदि लोग उपस्थित थे।




