No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

कांग्रेस कार्यकर्ता ताकत से मिशन 2023 की तैयारी में लग जाए : शर्मा

गोरमी में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

गोरमी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोरमी द्वारा विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन नगर के मां वैष्णो मैरिज गार्डन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी वासुदेव शर्मा एवं विशेष अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा उपस्थित रहे। इस दौरान युवा नेता अनुरुद्ध प्रताप सिंह व राहुल सिंह भदौरिया, सेक्टर प्रभारी विष्णुदत्त शर्मा, समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, ब्लॉक के समस्त मण्डल के सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला प्रभारी वासुदेव शर्मा ने कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं को मिशन 2023 की तैयारी में पूरी ताकत से लग जाना है, जिससे प्रदेश की भ्रष्ट एवं तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंका जा सके। इसके लिए हमें गांव-गांव घर-घर जाकर आमजन को प्रदेश सरकार के काले कारनामे को जनता के बीच उजागर करना है।
कार्यक्रम में मौजूद सभी वरिष्ठों ने भी अपने विचार रखे एवं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत से जुट जाने की अपील की। ब्लॉक अध्यक्ष संजीव करैया ने ग्वालियर में होने वाली राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र राजौरिया एवं आभार गोरमी नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा-महेश्वरी जाटव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में सेवादल के जिला अध्यक्ष संदीप मिश्रा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष लायक सिंह गुर्जर, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेखा भदौरिया, रामहरि शर्मा, नाथूराम चुरारिया, रंजीत सिंह गुर्जर, जगत सिंह यादव, पुत्तूसिंह यादव, रामहर्ष कुशवाह, राजू कटारे, प्रमोद चौधरी, अमित दांतरे, कल्लू भारोली आदि मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button