भारौली पुलिस की अवैध रेत परिवहन एवं ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई।
भारौली पुलिस की अवैध रेत परिवहन एवं ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई।

भारौली पुलिस की अवैध रेत परिवहन एवं ओवर लोडिंग के आधा दर्जन ट्रैक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही।
भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एडिशनल एसपी कमलेश खरपूसे के निर्देशन में अवैध उत्खनन एवं ओवर लोडिंग रेल | परिवहन के विरुद्ध डीएसपी हेडक्वार्टर आकांक्षा जैन के मार्गदर्शन में भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर एवं उनकी टीम द्वारा आज दिनांक 16.12.2022 को आजीमाता के पास 6 ट्रैक्टर ट्राली जिनका क्रमांक क्रमश: (1) महिन्द्रा 585 जिसका चैसिस नं. MBNAAIAGW00022 इंजन नं. NGJ6CBE0291 (2) महिन्द्रा 575 चेसिस | नं. MBNAAALXKJC00925 इंजन नं. RHC2MBA3675 (3) सोनालिका डीआई 35 जिसका इंजन नं. MZJSRI031330SM चैसिस नं. 3100FL1481025965F3 (4) महिन्द्रा 575 जिसका इंजन नं. RNM2GCA0829 चेसिस नं.MYNGAALDBNRM02922 (5) स्वराज 855 जिसका इंजन नं. 47.5004/SYN19935 चेसिस नं. WSCN61929946603 (6) महिन्द्रा 575 डीआई जिसका इंजन नं. NKC2MPE011 चेसिस नं. MBNAAALDUKJD01020 रेत से भरे अवैध एवं ओवर लोडिंग परिवहन करते हुए पाए जाने पर हमराह फोर्स की मदद से थाना लाया गया बाद माइनिंग विभाग को सूचना देकर कार्यवाही की जा रही है।सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी थाना भारौली उ.नि. अनीता गुर्जर, आर. 1240 गौरव, आर. 771 दिनेश सिंह सिकरवार, आर. 1303 मोहित, आर.चा. 659 विनय की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।



