No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में जैन समाज ने किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

मेहगांव। कर्नाटक में जैन मुनि कामकुमार नंदी की नृशंस हत्या के विरोध में जैन समाज मेहगांव ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। गुरुवार को कस्बे में सुबह से समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। जैन समाज ने एकत्रित होकर बाजार से लेकर तहसील परिसर तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें कस्बे से समस्त जैन समाज के महिला-पुरुष रैली में तहसील कार्यालय पर एकत्रित हुए, जहां राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार आरएल शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा आचार्य कामकुमार नंदी महाराज की नृशंस हत्या गत पांच जुलाई को कर दी गई। इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को एक महान संत की हत्या के विरोध में हम सभी जैन समाज व्यथित एवं दुखी होकर अपराधियों को कडी से कडी सजा की मांग करते हुए उपरोक्त अपराधियों को फांसी की सजा की मांग करते हैं, जिससे समाज और राष्ट्र में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन सौंपने वालों में महेश चंद्र जैन, पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन धर्म संरक्षण समिति मेहगांव के अध्यक्ष सुबोध जैन, महावीर टिल्लू जैन, राजकुमार जैन सहित तमाम महिला-पुरुष शामिल थे।

a

Related Articles

Back to top button